हिन्दी साहित्य परिषद्

संत ज़ेवियर कॉलेज, रांची में हिन्दी साहित्य परिषद् की स्थापना हिन्दी भाषा, साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरुकता लाने एवं सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने तथा शैक्षणिक वर्ष के दौरान हिंदी साहित्य परिषद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी की अनदेखी प्रतिभा को सामने लाने हेतु किया गया है।

इसके साथ ही हिन्दी साहित्य परिषद् वाद-विवाद, पोस्टर प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि जैसे कई कॉलेज कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों के अकादमिक करियर के साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, स्वचरित कविता, सुनो कहानी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पृरस्कृत भी किया जाता है।

विज़न:

  1. हिन्दी का प्रसार क्षेत्र और प्रयोग क्षेत्र व्यापक है । उच्चारण और लेखन के स्तर पर इसके शुद्ध और प्रभावी उपयोग की क्षमता के विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा निर्धारित करना ।
  2. विधार्थियों के वाचिक अभिव्यक्ति कौशल का विकास करना ।
  3. सही, शुद्ध और प्रभावी लेखन कौशल का विकास करना ।
  4. हिन्दी से संबद्ध संभावनाओं की परख-पहचान करना ।
  5. इन संभावनाओं के दोहन के लिए विधार्थियों को तैयार करना ।
  6. विधार्थियों में परस्पर समन्वय तथा सहयोग भावना का विकास करना ।
  7. पाठ्यक्रम से बाहर भाषा व्यवहार के क्षेत्रों के प्रति जागरूक बनाना ।
  8. हिन्दी से संबद्ध रोजगार के लिए तैयार करना ।
  9. हिन्दी विभाग के विधार्थियों तक सीमित न रहते हुए विभिन्न विभागों के विधार्थियों की भाषा चेतना का विकास करना ।

उद्देश्य:

हिन्दी साहित्य परिषद् का उद्देश्य निबंध लेखन प्रतियोगिताओं, कविता पठन-पाठन, वाद-विवाद, स्वतंत्रता दिवस और हिन्दी दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके न केवल राष्ट्रीय भाषा हिंदी, बल्कि छात्रों के बीच भारतीय नैतिकता, मूल्यों और संस्कृति को बढ़ावा देना है।

सदस्य:

    क्रम संख्या   पदनाम   सदस्यों के नाम
1   अध्यक्ष   डॉ जयप्रकाश पांडेय
2   सचिव   डॉ मेल्टिना टोप्पो
3   सह-सचिव   डॉ संजय कुमार
4   कार्यक्रम-समन्वयक   डॉ सुनील कुमार भाटिया
5   सह-कार्यक्रम-समन्वयक   कोमल खलखो
छात्र प्रतिनिधि / कार्यकारिणी समिति:

    क्रम संख्या   छात्र के नाम   सत्र
1   नेहा कुमारी गुप्ता   एम ए, २०२२-२४
2   सुमन तिर्की   एम ए, २०२२-२४
3   शुभम कुमार   एम ए, २०२२-२४
4   रुचि तिर्की   एम ए, २०२२-२४
5   रोहित कुमार   बी ए, पार्ट I, २०२२-२६
6   शालू सिन्हा   बी ए, पार्ट I, २०२२-२६
7   सूरज मंडल   बी ए, पार्ट III, २०२१-२४
8   अभय पीटर लकड़ा   बी ए, पार्ट III, २०२१-२४
गतिविधि रिपोर्ट:

       माह/वर्ष   जागरूकता कार्यक्रम या गतिविधि शीर्षक     रिपोर्ट
जुलाई 2024

एक दिवसीय संगीष्ठी: "मीडिया की भाषा"

रिपोट देखें
मई 2024

आधुनिक हिन्दी काव्य में राष्ट्रीय चेतना

रिपोट देखें
जनवरी 2024

विश्व हिन्दी दिवस, कवि जयशंकर प्रसाद की 135वीं जयंती समारोह

रिपोट देखें
दिसम्बर 2023

विज्ञापन का वर्तमान परिदृश्य और हम

रिपोट देखें
सितम्बर 2023

हिन्दी दिवस एवं फादर कामिल बुल्के जयंती

रिपोट देखें