हिन्दी साहित्य परिषद्
संत ज़ेवियर कॉलेज, रांची में हिन्दी साहित्य परिषद् की स्थापना हिन्दी भाषा, साहित्य एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के प्रति छात्र-छात्राओं में जागरुकता लाने एवं सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करने तथा शैक्षणिक वर्ष के दौरान हिंदी साहित्य परिषद् द्वारा आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से इन सभी की अनदेखी प्रतिभा को सामने लाने हेतु किया गया है।
इसके साथ ही हिन्दी साहित्य परिषद् वाद-विवाद, पोस्टर प्रस्तुति, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं आदि जैसे कई कॉलेज कार्यक्रमों का आयोजन कर छात्रों के अकादमिक करियर के साथ उनके व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाता है। साथ ही हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के अवसर पर गायन प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता, भाषण, वाद-विवाद, स्वचरित कविता, सुनो कहानी जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर इन कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पृरस्कृत भी किया जाता है।